Home » देश » बिजली की शिकायतों से बिफरे ऊर्जा मंत्री

बिजली की शिकायतों से बिफरे ऊर्जा मंत्री

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:12 July 2018 6:28 PM GMT

बिजली की शिकायतों से बिफरे ऊर्जा मंत्री

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को चिनहट के देवा रोड स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए। मंत्री के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। इस दौरान इस दौरान खामियों पर श्रीकांत शर्मा ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं काम में लापरवाही पाए जाने पर क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता और अधिशाषी अभियंता कोचार्जशीट किये जाने के निर्देश भी दिए।

दरअसल इस उपकेंद्र अव्यवस्थाओं के खिलाफ मंत्री श्रीकांत मंत्री को अपने जनता दर्शन में तमाम शिकायतें मिल रही थीं। इसके अलावा यहां के बारे में ईमेल व अन्य माध्यमों से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां गलत बिल जारी किया जाता है, नए बिजली कनेक्शन नहीं दिए जा रहे, वहीं बेवजह उत्पीड़न किया जा रहा है। इस पर ऊर्जा मंत्री गुरुवार सुबह 10 बजे उपकेंद्र पहुंच गए। इस दौरान यहां तैनात अधिशाषी अभियंता और अन्य सहयोगी स्टाफ अनुपस्थित पाया गया।

मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर ही तलब कर पत्रावलियों का निरीक्षण किया। इस दौरान गलत बिल दिए जाने, समय से बिल न मिलने और कनेक्शन न दिए जाने के आवेदन भी लंबित मिले। श्रीकांत शर्मा ने इस सम्बंध में जब अधिकारियों से सवाल किया तो कोई भी तर्कपूर्ण जवाब नहीं मिला। इस पर मंत्री ने काफी नाराजगी व्यक्त की। बता दें इससे पूर्व भी दौरे के समय भी यहां तैनात अधिकारियों को लापरवाही के कारण चेतावनी दी जा चुकी थी।

Share it
Top