Home » देश » सरकार ने कर मामलों में अपील की मौद्रिक सीमा बढ़ाई

सरकार ने कर मामलों में अपील की मौद्रिक सीमा बढ़ाई

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:12 July 2018 6:28 PM GMT

सरकार ने कर मामलों में अपील की मौद्रिक सीमा बढ़ाई

Share Post

विशेष प्रतिनिधि

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि सरकार ने कर विभाग द्वारा अदालतों और अधिकरणों में अपील दायर करने की मौद्रिक सीमा बढ़ाने का निर्णय किया है। इससे सरकार को कानूनी विवादों में 41 प्रतिशत कमी लाने में मदद मिलेगी। फिलहाल करीब पांच लाख करोड़ रुपये का राजस्व कानूनी वादों के चलते अटका पड़ा है।

वित्त मंत्री ने कहा कि अभी कर विभाग आयकर अपीलीय अधिकरण और सीमाशुल्क , उत्पाद शुल्क एवं सेवाकर अपीलीय अधिकरण में केवल उन्हीं मामलों में अपील दायर कर सकता है जिसमें 10 लाख रुपये की कर राशि शामिल है , इस सीमा को बढ़ाकर 20 लाख या उससे अधिक कर दिया गया है। इसी प्रकार वर्तमान में कर विभाग उच्च न्यायालयों में 20 लाख से अधिक कर राशि के मामलों में ही अपील दायर कर सकता है , इस सीमा को अब बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया है। उच्चतम न्यायालय में दायर किये जाने वाले कर मामलों की मौजूदा सीमा अभी 25 लाख रुपये है जिसे बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दिया गया है। गोयल ने कहा कि इससे लोगों का कर प्रणाली में विश्वास बढ़ेगा। वहीं ईमानदार , छोटे और मध्यम दर्जे के कर दाताओं को राहत मिलेगी। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि सरकार के इस कदम से हर तरह के कर वादों में 41 प्रतिशत की कमी आएगी। इस सीमा को बढ़ाए जाने का लाभ यह होगा कि आयकर अपीलीय अधिकरण में दाखिल 34 प्रतिशत कर मामले खत्म हो जाएंगे। जबकि उच्च न्यायालय में दाखिल 48 प्रतिशत और उच्चतम न्यायालय में 54 प्रतिशत मामले खत्म हो जाएंगे। गोयल ने कहा कि कई बार देखा गया है कि कर वसूली की राशि से ज्यादा वाद की लागत हो जाती है , ऐसे में इस कदम से इसे कम करने में मदद मिलेगी साथ ही यह कर दाताओं को भी राहत देगा। उन्होंने कहा कि अपील केवल उन्हीं मामलों में की जाएगी जहां कोई महत्वपूर्ण कानूनी मुद्दा शामिल होगा।

Share it
Top