menu-search
Sat Feb 23 2019 14:36:41 GMT+0530 (IST)
Visitors: 287912
Share Post
नई दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि स्वाइन फ्लू से इस साल राष्ट्रीय राजधानी में 12 लोगों की जान चली गयी जिनमें आ" रोगी दिल्ली निवासी थे। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आधिकारिक आंकड़े जारी किये। हालांकि उनके दिये आंकड़े शहर के अनेक अस्पतालों से सामने आये आंकड़ों से मेल नहीं खाते। जैन ने संवाददाताओं से कहा,12 अक्तूबर तक यहां स्वाइन फ्लू के कुल 2818 मामले सामने आये जिनमें से 620 रोगी दूसरे राज्यों के थे। शहर में स्वाइन फ्लू से मौत के 12 मामले सामने आये जिनमें से आ" रोगी दिल्ली के नागरिक थे और बाकी दूसरे राज्यों से थे।
© 2017 - 2018 Copyright Veer Arjun. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire