Home » देश » कार्टेसैट-2 श्रृंखला के उपग्रह ने पहली तस्वीर ली

कार्टेसैट-2 श्रृंखला के उपग्रह ने पहली तस्वीर ली

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:17 Jan 2018 5:22 PM GMT

कार्टेसैट-2 श्रृंखला के उपग्रह ने पहली तस्वीर ली

Share Post

चेन्नई, (भाषा)। इसरो ने हाल ही में प्रक्षेपित किए गए मौसम संबंधी कार्टेसैट-2 श्रृंखला के उपग्रह द्वारा ली गई पहली तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का एक हिस्सा दिख रहा है जिसके केंद्र में होलकर क्रिकेट स्टेडियम है। उपग्रह प्रक्षेपित किए जाने के तीन दिन बाद 15 जनवरी को यह तस्वीर ली गई थी और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संग"न ाइसरा के बेंगलूरू स्थित मुख्यालय की वेबसाइट पर कल यह तस्वीर जारी की गई।

इसरो ने यहां से 110 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष एजेंसी के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से पीएसएलवी-सी40 रॉकेट से गत 12 जनवरी को उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था।
इस उपग्रह से भेजी गई तस्वीरें कार्टेग्राफिक, शहरी एवं ग्रामीण एप्लिकेशंस, तटीय भूमि इस्तेमाल एवं नियमन के अलावा भौगोलिक सूचना प्रणाली के लिए उपयोगी होंगी।
पीएसएलवी-सी 40 रॉकेट के जरिए 30 अन्य उपग्रह भी सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए गए थे जिनमें से 28 विदेशी उपग्रह थे।

Share it
Top