Home » देश » भारत को टी20 में कम करके नहीं आंक सकते ः लैनिंग

भारत को टी20 में कम करके नहीं आंक सकते ः लैनिंग

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 March 2018 6:00 PM GMT
Share Post

मुंबई, (भाषा)। एकदिवसीय श्रृंखला में भारत को करारी शिकस्त देने वाली आस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने आज यहां कहा कि त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला में मेजबान देश को कम करके नहीं आंका जा सकता है क्योंकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सभी टीमें समान हैं। वनडे श्रृंखला में भारत को 3-0 से हराने के बाद आस्ट्रेलिया त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में कल मेजबान से भिड़ेगा।

श्रृंखला की तीसरी टीम इंग्लैंड है। लैनिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,भारत इस प्रारूप में बहुत अच्छी टीम है और इंग्लैंड भी। इसलिए हमें पता है कि जीतने के लिये हमें बहुत अच्छा खेल दिखाना होगा। उन्होंने कहा,हमने जिस तरह से वनडे में प्रदर्शन किया उससे निश्चित तौर पर हमारा मनोबल बढ़ा है।
लेकिन हम समझते हैं कि यह भिन्न प्रारूप है और टी20 अंतरराष्ट्रीय में मुकाबला काफी करीबी होगा। मैनिंग ने कहा,यहां तक कि वनडे श्रृंखला में भारत ने हमें कड़ी चुनौती दी। इसलिए यह काफी करीबी श्रृंखला है। यह कहना मुश्किल है कि एक टीम दूसरे से बेहतर है। विकेट और आउटफील्ड देखकर लग रहा है कि यहां काफी रन बनेंगे।
वनडे की असफलता भुलाकर टी20 में नई शुरुआत करने उतरेगी महिला टीम
मुंबई, (भाषा)। आस्ट्रेलिया से तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में बुरी तरह शिकस्त झेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला में कल यहां इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नये सिरे से शुरूआत करके सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिये मैदान पर उतरेगी।
इंग्लैंड इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम है जिसके सभी मैच क्रिकेट क्लब आफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में 3-। से जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम की राह आसान नहीं होगी भले ही प्रारूप भिन्न है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार मैचों में अर्धशतक जड़ने वाली सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना अपनी उसी फार्म को बरकरार रखना चाहेगी।
अन्य बल्लेबाजों में हरमनप्रीत और मिताली राज पर भारतीय बल्लेबाजी काफी हद तक निर्भर है। इन दोनों को न सिर्फ टिककर खेलने बल्कि बड़ा स्कोर बनाने की भी जरूरत है। भारतीय टीम में वेदा कृष्णमूर्ति और आलराउंडर पूजा वस्त्राकर के रूप में अच्छी बल्लेबाज हैं जिन्होंने पहले वनडे में 51 रन बनाये थे। युवा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी तीसरे वनडे में 42 रन बनाकर अपनी प्रतिभा दिखायी थी। झूलन गोस्वामी की चोट से उबरने के बाद वापसी से गेंदबाजी को मजबूती मिली है। उनके साथ शिखा पांडे गेंदबाजी की अगुवाई करेंगी। स्पिन विभाग में दीप्ति शर्मा और पूनम यादव है। इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका में जीत में अहम भूमिका निभायी थी। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया अपना विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगा। कप्तान मेग लैनिंग वनडे अच्छी शुरूआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना पायी थी। उसकी भरपायी वह इस श्रृंखला में करना चाहेगी। विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने तीसरे वनडे में 133 रन की लाजवाब पारी खेली थी।

Share it
Top