Home » देश » दिल्ली का 53 हजार करोड़ का बजट पेश

दिल्ली का 53 हजार करोड़ का बजट पेश

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 March 2018 6:49 PM GMT
Share Post

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली। आप सरकार ने पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा को सबसे ऊपर रखते हुए आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 53,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
बजट पेश करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बजट में दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्ग का खास ख्याल रखा गया है। बजट के दौरान सरकार ने प्रदूषण कम करने के कदमों और सभी योजनाओं के लिए स्वास्थ्य बीमा कराने जैसे बड़े कदमों की भी घोषणा की। सरकार ने अगले वर्ष जून से स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने, अपने महत्वपूर्ण चुनावी वादे वाई- फाई के लिए100 करोड़ रुपये का अनुदान और शहर में1.2 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात भी कही है। बजट में15 जून तक सरकारी योजनाओं की घर- घर डिलिवरी का वादा किया गया है। वहीं अनधिकृत कालोनियों के विकास के लिए 1,500 करोड़ रुपये देने का वादा किया गया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की उपस्थित में पेश किया गया यह बजट सरकार का पहला हरित बजट है जिसमें शहर के प्रदूषण से निपटने की इच्छा शक्ति प्रदर्शित की गयी है। मुख्यमंत्री ने सिसोदिया को बेहतर बजट पेश करने के लिए बधाई दी। केजरीवाल ने कहा, सरकार ने बजट में समाज के सभी तबकों का ख्याल रखा है। गरीबों, महिलाओं, मध्यम वर्ग और छात्रों के लिए काफी कुछ है। यह देश का अपनी तरह का पहला हरित बजट है। शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा हमने सड़कों, सीवर और पानी पर भी ध्यान दिया है। हमने इन तीनों क्षेत्रों में निवेश पर भी जोर दिया है। दिल्ली के वित्त मंत्री सिसोदिया ने अपने डेढ़ घंटे लंबे बजट भाषण में कहा कि वित्त वर्ष2018-19 के लिए बजट53,000 करोड़ रुपये है जो पिछले वित्त वर्ष के बजट(44,370 करोड़ रुपये) से19.45 प्रतिशत ज्यादा है। विधानसभा के बजट सत्र में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के प्रदूषण से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सरकार ने अपना पहलाहरित बजट पेश किया है। उन्होंने कहा, हम परिवहन, ऊर्जा, पर्यावरण और पीडब्ल्यूडी के26 कार्यक्रम और योजनाएं शुरू करने वाले हैं ताकि प्रदूषण नियंत्रण और विभिन्न प्रदूषकों का स्तर कम करने के लिए एकीकृत प्रणाली तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने शहर के स्थानीय निकायों के तहत आने वाली छोटी सड़कों की मरम्मत और देखभाल के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
बजट में शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने पर भी जोर दिया गया है।
इसमें सीएनजी से चलने वाली कारों के पंजीकरण पर50 प्रतिशत छूट देने के अलावा अन्य कई कदम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि16 किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रैक पर सौर पैनल लगाये जाएंगे। बजट की कुल12 प्रतिशत(6,729 करोड़ रुपये) राशि स्वास्थ्य के क्षेत्र को दी गयी है। इसमें सभी योजनाओं में बीमा के लिए100 करोड़ रुपये दिये गये हैं। वहीं शिक्षा के लिए आप सरकार ने बजट का कुल26 प्रतिशत हिस्सा तय किया है। यह राशि13,999 करोड़ रुपये है।

Share it
Top