Home » देश » कपिल मिश्रा का आरोप-सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपए दिए, सिसोदिया ने किया खारिज

कपिल मिश्रा का आरोप-सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपए दिए, सिसोदिया ने किया खारिज

👤 admin6 | Updated on:7 May 2017 6:20 PM GMT

कपिल मिश्रा का आरोप-सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपए दिए, सिसोदिया ने किया खारिज

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्री पद से बर्खास्त किए कपिल मिश्रा ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने साथी मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रूपये लेने का आरोप लगाया, हालांकि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

मिश्रा की तरफ से यह सनसनीखेज आरोप उस वक्त लगाया गया है जब आम आदमी पार्टी में टकराव की स्थिति चल रही है। मिश्रा ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने जैन को केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उन्हें दो करोड़ रुपये देते हुए देखा। उनके मुताबिक जब उन्होंने इसके बारे में पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में कुछ चीजें होती हैं।

मिश्रा ने कहा, ``अरविंद केजरीवाल में पूरा विश्वास होने की वजह से मैं चुप था। मैंने खुद देखा कि जैन केजरीवाल को उनके आवास पर दो करोड़ रुपये नकद दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि राजनीति में कुछ चीजें होती हैं और इसके बारे में बाद में बताया जाएगा।'' उन्होंने यह भी आरोप लगाया, ``जैन ने मुझे बताया था कि उन्होंने केजरीवाल के रिश्तेदार का 50 करोड़ रुपये का भूमि सौदा कराया है। जब मैंने इस बारे में केजरीवाल को बताया तो उन्होंने कहा कि यह झू" है और मुझसे कहा कि मैं उनमें भरोसा रखूं।''

उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि कपिल मिश्रा की ओर से लगाए गए आरोप जवाब के लायक नहीं है। सिसोदिया ने कहा, ``उनके आरोप जवाब के लायक नहीं हैं। खराब कामकाज की वजह से उनको मंत्री पद से बर्खास्त किया गया।'' उन्होंने कहा, ``आरोप बहुत ज्यादा बेतुके हैं और इनमें कोई तथ्य नहीं है।''

Share it
Top