Home » देश » सख्ती से होगा अपराधियों पर प्रहार: योगी

सख्ती से होगा अपराधियों पर प्रहार: योगी

👤 Admin 1 | Updated on:19 May 2017 4:32 PM GMT

सख्ती से होगा अपराधियों पर प्रहार: योगी

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर विधानसभा में सीएम योगी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि सूबे में अपराधियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। सीएम ने सदन को बताया कि अपराधियों से निर्ममता से निपटा जाएगा। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार के लिए कई सवाल खड़े किए थे।उन्होंने कहा कि अपराधियों की पुरानी आदतें जल्दी छूटने वाली नहीं है, लेकिन अपराधी उत्तर प्रदेश में अपना भविष्य खुद तय करें। योगी ने फिर दोहराया कि किसान, व्यापारी और बेगुनाहों के खिलाफ अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उत्तरप्रदेश के मथुरा में सोमवार की रात सरे बाजार हुए लूट और हत्या की घटना के विरोध में पावार को सूबे के ज्वैलर्स हड़ताल जारी है। सर्राफा व्यापारियों की मांग है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सभी ज्वैलर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ पावार को ही विधानसभा में कानून-व्यवस्था पर जवाब दे सकते हैं।

आपको बता दें कि मथुरा में लूट के बाद दो व्यापारियों की हत्या कर दी थी।

अखिलेश का योगी सरकार पर करारा वार

पावार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। अखिलेश यादव ने अपने भाषण के दौरान एंटी रोमियो दल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि दिनेश शर्मा शिक्षक भी रहे है पढ़ाया भी होगा। बताएं कि रोमियो कौन था। अखिलेश बोले कि अगर Rदसद की बात इंग्लैंड तक पंहुच जाती तो नेता सदन को जबाब देना पड़ता। रोमियो तो शरीफ था।

Share it
Top