Home » देश » होम्योपैथी, भारतीय औषधि प्रणाली का स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम योगदान : प्रणब

होम्योपैथी, भारतीय औषधि प्रणाली का स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम योगदान : प्रणब

👤 Admin 1 | Updated on:19 May 2017 4:48 PM GMT

होम्योपैथी, भारतीय औषधि प्रणाली का स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम योगदान : प्रणब

Share Post

कोलकाता, (भाषा) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज यहां होम्योपैथी और भारतीय औषधि प्रणाली की देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में "महत्वपूर्ण भूमिका'' को रेखांकित किया।

यहां साइंस सिटी ऑडिटोरियम में होम्योपैथी अवार्ड समारोह में आज सुबह उन्होंने कहा कि औषधीय प्रणाली ज्यादा लोकप्रिय हो रही है क्योंकि यह एलोपैथी के मुकाबले सस्ती है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। उन्होंने कहा, "होम्योपैथी और भारतीय औषधि व्यवस्था जैसे यूनानी और सिद्धा देश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और इनके योग्य चिकित्सकों की भारी कमी है।''राष्ट्रपति ने कहा कि होम्योपैथी और दूसरे केंद्र राष्ट्रपति भवन में खोले गये और यह ज्यादा से ज्यादा मरीजों को आकर्षित कर रहे हैं। समारोह के आयोजक एलम होम्योपैथी के कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार दास ने राष्ट्रपति के संबोधन से "r पहले अपनी बात रखते हुये कहा कि मुखर्जी को इस पद पर दूसरे कार्यकाल के लिये चुना जाना चाहिये। राष्ट्रपति ने देश के 196 होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के कुछ टॉपरों को छ"s डॉ. मालती एलन नोबल अवार्ड से सम्मानित किया। बांग्लादेश के दो कॉलेजों के टॉपरों को भी इस दौरान सम्मानित किया गया। अन्य टॉपरों को इस महीने बाद में सम्मानित किया जायेगा।

Share it
Top