Home » देश » ट्रैफिक पुलिस ने मोहर्रम को लेकर आज बदले हैं कई स्थानों के रूट

ट्रैफिक पुलिस ने मोहर्रम को लेकर आज बदले हैं कई स्थानों के रूट

👤 Veer Arjun | Updated on:10 Sep 2019 3:48 AM GMT

ट्रैफिक पुलिस ने मोहर्रम को लेकर आज बदले हैं कई स्थानों के रूट

Share Post

नोएडा । नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मोहर्रम को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को शहर के एमपी-1 मार्ग एवं उद्योग मार्ग पर रूट में परिवर्तन (डायवर्जन) किया है। यह व्यवस्था मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से शाम तक लागू रहेगी।

एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने जानकारी दी कि मोहर्रम को ध्यान में रखते हुए एमपी-1 मार्ग पर रजनीगन्धा, टी सीरीज चौक, टेलीफोन एक्सचेंज चौक, सेक्टर 10-21 तिराहा, स्टेडियम चौक से सेक्टर 55, 56, 62 की ओर जाने वाला यातायात टी सीरीज चौक से स्टेडियम चौक तक प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालक टी सीरीज चौक से रायरेजीडेंसी चौक होकर डीएम चौक, स्पाइस चौक, रिलाएंस चौक होकर या एमपी-2 मार्ग/एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। साथ ही उद्योग मार्ग पर झुंडपुरा चौक से सेक्टर-5 नलकूप तिराहा तक यातायात का आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जाएगा। इस मार्ग का प्रयोग करने वाले वाहन चालक स्टेडियम चौक से टी सीरीज चौक होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।

अनिल कुमार झा ने बताया कि शिवानी फर्नीचर चौक से हरौला की ओर जाने वाला यातायात स्टेडियम चौक होकर टी सीरीज चौक से जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि टेलीफोन एक्सचेंज चौक से हरौला चौकी की ओर जाने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस ओर जाने वाले वाहन टी सीरीज चौक होकर हरौला की तरफ जाएंगे। हरौला चौकी से टेलीफोन एक्सचेंज चौक की ओर जाने वाला यातायात भी पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। वाहन चालक हरौला चौक होकर टी सीरीज चौक से रायरेजीडेंसी चौक होकर अपने गंतव्य तक जा पाएंगे।

Share it
Top