Home » देश » पीएम मोदी आज मथुरा को देंगे 200 करोड़ की सौगात

पीएम मोदी आज मथुरा को देंगे 200 करोड़ की सौगात

👤 Veer Arjun | Updated on:11 Sep 2019 3:32 AM GMT

पीएम मोदी आज मथुरा को देंगे 200 करोड़ की सौगात

Share Post

मथुरा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार सुबह वेटेरिनरी यूनीवर्सिटी में नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनएडीकेपी) का शुभारंभ करने के लिए मथुरा पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री करीब 200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

इस कार्यक्रम में लगभग सवा दो घंटे 25 मिनट यहां रूकेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद हेमामालिनी, दुग्ध उत्पादन मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा सहित तीन केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी मंगलवार देरसायं लगभग आठ बजे जिला प्रशासन से मिली है।

जिला प्रशासन के अनुसार बुधवार की सुबह 10ः50 बजे मथुरा हैलीपेड पर पीएम नरेन्द्र मोदी का आगमन होगा। 11 बजे पीएम वेटेरिनरी कॉलेज में आयोजित मध्य स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे। जहां से वह किसानों एवं आमजनमानस को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12ः10 मिनट के बाद सीधे मेला प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और किसानों एवं पशु विभाग टीम से बातचीत भी करेंगे। दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share it
Top