Home » देश » डॉ. मिश्रा बने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और सिन्हा प्रमुख सलाहकार

डॉ. मिश्रा बने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और सिन्हा प्रमुख सलाहकार

👤 Veer Arjun | Updated on:11 Sep 2019 9:56 AM GMT

डॉ. मिश्रा बने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और सिन्हा प्रमुख सलाहकार

Share Post

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. पी के मिश्रा को प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव और पूर्व केबिनेट सचिव पी के सिन्हा को प्रधानमंत्री का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इन दोनों पदों पर नियुक्ति को आज मंजूरी दे दी और इनकी नियुक्ति आज यानी बुधवार से ही प्रभावी होगी।

डॉ. मिश्रा अभी प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और उन्हें नृपेन्द्र मिश्रा के पदमुक्त होने के बाद प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। पी के सिन्हा पिछले महीने केबिनेट सचिव के पद से सेवानिवृत हुए थे जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया गया था। अब उन्हें प्रधानमंत्री का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है। इन दोनों अधिकारियों का कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक रहेगा।

Share it
Top