Home » देश » उप्र पुलिस कर्मियों के आश्रित को भी मिलेगा प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना का लाभ

उप्र पुलिस कर्मियों के आश्रित को भी मिलेगा प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना का लाभ

👤 Veer Arjun | Updated on:12 Sep 2019 3:58 AM GMT

उप्र पुलिस कर्मियों के आश्रित को भी मिलेगा प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना का लाभ

Share Post

लखनऊ । भारत सरकार के प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ अब उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों के आश्रितों को भी मिलेगा। सरकार ने इस छात्रवृत्ति की राशि में भी बढ़ोत्तरी कर दी है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उप्र राज्य सेवा के अधीन ऐसे पुलिस कर्मी जो शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 और उसके बाद आतंकी अथवा नक्सली हमलों के दौरान शहीद हुये हैं उनके आश्रितों को भी प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि लड़कियों के लिये 2250 से 3000 रुपये और लड़कों के लिए 2000 से 2500 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

श्री अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 एवं उसके बाद आतंकी अथवा नक्सली हमलों के दौरान शहीद होने वाले राज्य से संबंधित पुलिस कर्मियों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, असम राइफल्स के जवान के आश्रित व विधवा आदि इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगें। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये पात्र लाभार्थी वेबसाइट 'नेशनल स्कालरशिप पोर्टल' यानि स्कालरशिप डाॅट जीओवी डाॅट इन पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह ने यह भी बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों को भारत सरकार को भेजने के लिये गृह विभाग से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा जो पात्र आश्रितों के आवेदनों को केंद्र सरकार को ऑनलाइन भेजने के लिए अधिकृत होगा।

Share it
Top