Home » देश » गंगा को लेकर जागरूकता के लिए किया गया "ग्रेट गंगा रन" मैराथन

गंगा को लेकर जागरूकता के लिए किया गया "ग्रेट गंगा रन" मैराथन

👤 Veer Arjun | Updated on:15 Sep 2019 8:52 AM GMT

गंगा को लेकर जागरूकता के लिए किया गया ग्रेट गंगा रन मैराथन

Share Post

नई दिल्ली । जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को "ग्रेट गंगा रन" मैराथन का आयोजन किया गया। केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, खेल मंत्री किरण रिजिजू और एमओएस जल शक्ति मंत्रालय रतन लाल कटारिया ने मैराथन को हरी झंडी लगायी। "ग्रेट गंगा रन" मैराथन का आयोजन गंगा को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया।

इस अवसर पर खेलमंत्री ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा यह एक अच्छी पहल है। इस मैराथन का आयोजन उनके द्वारा किया गया है। इसका एक बहुत ही विस्तृत संदेश है। देश के लिए गंगा बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इसके लेकर जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। इस मैराथन में हर वर्ग के लोग शामिल हैं। मैराथन में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने पर मैं आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं।

वहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हम पिछले एक महीने से इस आयोजन की तैयारी कर रहे थे। हमारे पास ऑनलाइन पंजीकरण थे। इस मैराथन के लिए लगभग 20,000 लोगों ने नामांकन किया। इतने सारे लोगों के मैराथन में शामिल होने पर हमें खुशी है। हम 9 अक्टूबर से गंगा अभियान का भी आयोजन करेंगे।

Share it
Top