Home » देश » दिल्ली के नरेला इलाके में मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के नरेला इलाके में मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

👤 Veer Arjun | Updated on:5 Oct 2019 3:57 AM GMT

दिल्ली के नरेला इलाके में मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

Share Post

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार रात कुख्यात बदमाश अशोक प्रधान और कपिल गिरोह के शार्प शूटर नीरज भारद्वाज उर्फ नीरज गोगा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गोगा पुलिस की गोली से घायल हो गया। जख्मीहालत में उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े इस बदमाश पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट व जबरन वसूली के करीब दर्जनों आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस अब पूछताछ कर उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि शुक्रवार रात 9.55 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि अशेाक प्रधान व कपिल उर्फ कल्लू गिरोह के कुछ बदमाश नरेला इलाके में आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम को इस बदमाश के पीछे लगाया गया। इस टीम ने पहले से ही घेराबंदी कर ली। इस बीच नीरज गोगा इलाके में पहुंचा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस को गोली चलानी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए गोली चलाई। एजेंसी हिस

Share it
Top