Home » देश » भाजपा उम्मीदवार के विरुद्ध बगावत तेज, शिवसेना के 300 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

भाजपा उम्मीदवार के विरुद्ध बगावत तेज, शिवसेना के 300 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

👤 manish kumar | Updated on:10 Oct 2019 11:40 AM GMT

भाजपा उम्मीदवार के विरुद्ध बगावत तेज, शिवसेना के 300 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

Share Post

मुंबई । कल्याण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के विरुद्ध बगावत का झंडा बुलंद करते हुए शिवसेना के 26 नगरसेवकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इन सभी नगरसेवकों के समर्थन में 300 शिवसैनिकों ने भी अपना इस्तीफा दिया है। बागी नगरसेवकों ने भाजपा उम्मीदवार गणपत गायकवाड़ का प्रचार कार्य न करने की भी घोषणा की है। उद्धव ठाकरे इस समय प्रचार दौरे पर हैं, इसलिए इन सामूहिक इस्तीफों पर उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा -शिवसेना गठबंधन में हुए सीटों के बटवारे में कल्याण विधानसभा की सीट भाजपा के हिस्से में आई है। इस सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी शिवसेना नेता धनंजय बोडारे ने कर रखी थी लेकिन अचानक सीट भाजपा के हिस्से में जाने व भाजपा की ओर से बाहरी उम्मीदवार दिए जाने से स्थानीय शिवसैनिक नाराज हो गए हैं। यशवंत बोडारे के समर्थन में गुरुवार को यहां के 26 नगरसेवकों व 300 पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भेज दिया है । इसके साथ ही इस्तीफे की प्रति ठाणे जिलाध्यक्ष एकनाथ शिंदे, कल्याण शहर अध्यक्ष श्रीकांत शिंदे को भेजी गई है।

यशवंत बोडारे के अनुसार गणपतराव गायकवाड़ का विरोध यहां भाजपा कार्यकर्ता भी कर रहे हैं। शिवसेना व भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों के तीव्र विरोध की वजह से यहां भाजपा व शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार की स्थिति नाजुक बनी हुई है। भाजपा व शिवसेना के वरिष्ठ नेता यहां नाराज कार्यकर्ताओं की समझाइश करने में प्रयासरत हैं। एजेंसी हिस

Share it
Top