Home » देश » कांग्रेस ने 22 सीटों के बेचे टिकट, जल्द करुंगा पूरा खुलासा : तंवर

कांग्रेस ने 22 सीटों के बेचे टिकट, जल्द करुंगा पूरा खुलासा : तंवर

👤 manish kumar | Updated on:10 Oct 2019 2:25 PM GMT

कांग्रेस ने 22 सीटों के बेचे टिकट, जल्द करुंगा पूरा खुलासा : तंवर

Share Post

चंडीगढ़ । हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दावा किया है कि उनके पास पहुंच रही रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में कांग्रेस ने हरियाणा की 22 विधानसभा क्षेत्रों में टिकटें बेची हैं। इस खरीद-फरोख्त में हरियाणा कांग्रेस तथा हाईकमान के नेता शामिल हैं।

गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में अशोक तंवर ने कहा कि खुद को असली कांग्रेस नेता बताने वाले ही हरियाणा में सबसे बड़े गद्दार हैं। हरियाणा में टिकट आबंटन के मामले में बड़ा खेल हुआ है। प्रदेश और केंद्र के नेताओं ने खुलेआम टिकटों की बोली लगाई है। उन्होंने दावा किया कि कई नेताओं ने तो टिकट हासिल करने के लिए अपने प्लाट तक बेच दिए हैं। तंवर के अनुसार वह इस मामले में कई तथ्य जुटाने में लगे हुए हैं। बहुत जल्द नामों का भी खुलासा करेंगे।

तंवर ने कहा कि वर्ष 2014 में भी हरियाणा में भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस के तत्कालीन नेताओं ने बड़ी सौदेबाजी करके कई सीटों पर कमजोर उम्मीदवार उतारे थे। जिस कारण भाजपा सत्ता में आई। इसके बाद भाजपा के सत्ता में आने पर कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा हटाओ का नारा देने की बजाए उन्हें हटाने का नारा देकर पांच साल तक भाजपा को लाभ पहुंचाने का काम किया है।

तंवर यही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भी कांग्रेस के उक्त नेताओं ने भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए हरियाणा में जहां एक तरफ टिकटें बेची, वहीं भाजपा के निर्देशानुसार ही उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने जिसे चाहा कांग्रेस ने उसे ही टिकट देकर चुनाव लडऩे के लिए भेज दिया। कांग्रेस द्वारा टिकट आबंटन में सीटिंग-गैटिंग फामूर्ला लागू किए जाने का विरोध करते हुए तंवर ने कहा कि भाजपा जब अपने मंत्रियों और विधायकों के टिकट काट सकती है तो कांग्रेस क्यों नहीं? एजेंसी/हिस

Share it
Top