Home » देश » छत्‍तीसगढ़ : मुख्यमंत्री आज 271.47 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

छत्‍तीसगढ़ : मुख्यमंत्री आज 271.47 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

👤 Veer Arjun | Updated on:12 Oct 2019 4:46 AM GMT

छत्‍तीसगढ़ : मुख्यमंत्री आज 271.47 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

Share Post

कोरबा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कोरबा में लाइफ लाइन एक्सप्रेस के शुभारंभ के साथ 271 करोड़ 47 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 251 करोड़ 85 लाख रूपये की लागत के विभिन्न 42 कार्यों का लोकार्पण एवं 19 करोड़ 62 लाख रूपये की लागत के 61 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा उसमें मुख्य रूप से 230 करोड़ रूपये लागत की जल आर्वधन योजना भाग-दो, पांच करोड़ 37 लाख रूपये की लागत से सरमा-जल्के-पिपरिया मार्ग पर निर्मित कटई पुल, दो करोड़ 70 लाख रूपये लागत से सासिन-बर्रा मार्ग पर निर्मित टेटी सेतु, दो करोड़ 61 लाख रूपये लागत से ग्राम कुम्हारीसानी के समीप धोबन नाला पर निर्मित कुम्हारीसानी एनीकट, एक करोड़ 68 लाख रूपये लागत से निर्मित 33/11 केवीए का उपकेंद्र ढेलवाडीह, एक करोड़ 24 लाख रूपये लागत से निर्मित सांस्कृतिक भवन और एक करोड़ 10 लाख रूपये लागत से निर्मित 33/11 केवीए का उपकेंद्र ढूरेना शामिल है।

इसी तरह मुख्यमंत्री बघेल छह करोड़ 06 लाख रूपये की लागत से तेलसरा एनीकट निर्माण कार्य, चार करोड़ 40 लाख रूपये लागत से ग्राम बोईदा-कसियाडीह मुख्यमार्ग से ओढ़ालीडीह नायकपारा तक सड़क निर्माण और तीन करोड़ 58 लाख रूपये लागत से पोंड़ी (पाली)-सलिहाभांठा मार्ग पर गुंजन नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी करेंगे। कार्यक्रम में पांच हजार 881 हितग्राहियों को तीन करोड़ 88 लाख रूपये लागत के विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया जायेगा। एजेंसी हिस

Share it
Top