Home » देश » मेरठ : फूड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला

मेरठ : फूड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला

👤 Veer Arjun | Updated on:15 Oct 2019 4:19 AM GMT

मेरठ : फूड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला

Share Post

मेरठ । टीपीनगर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक फूड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ब्रह्मपुरी निवासी संदीप अग्रवाल की मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में अग्रवाल फूड्स के नाम से फैक्ट्री है। सोमवार शाम को सभी कारीगर और मालिक फैक्ट्री बंद करके अपने घर आ गए। देर रात अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया और फैक्ट्री मालिक को फोन पर आग लगने की सूचना दी। संदीप ने तत्काल मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री का गेट खोला तो आग भयंकर रूप ले चुकी थी। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कई घंटे के बाद आगू पर काबू पाया गया, तब तक फैक्ट्री का काफी सामान जलकर राख हो गया था।

पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है। इस मामले की जांच की जा रही है। आग लगने के बाद सदमे में आए फैक्ट्री मालिक संदीप ने लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि इस समय कई फैक्ट्रियों में आग लगने की सूचना आ रही है। लोगों को अपने प्रतिष्ठानों की बिजली लाइन आदि चेक करानी चाहिए। एजेंसी हिस

Share it
Top