Home » देश » फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

👤 manish kumar | Updated on:16 Oct 2019 7:57 AM GMT

फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Share Post

श्रीनगर । अनुच्छेद 370 खत्म किये जाने के बाद पहली बार मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ली गईं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया अब्दुल्ला को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने आज श्रीनगर शहर के डाउनटाउन क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की गड़बड़ी के मुख्य सूत्रधार हयात अहमद भट को गिरफ्तार कर लिया है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 तथा 35ए समाप्त किए जाने के विरोध में श्रीनगर के लालचौक इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया अब्दुल्ला व बेटी साफिया अब्दुल्ला समेत एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बशीर अहमद खान की पत्नी हव्वा बशीर भी शामिल थीं। इन महिलाओं ने राज्य में पांच अगस्त से पूर्व की संवैधानिक स्थिति को बहाल करने व जेलों में बंद सभी राजनीतिक लोगों की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर प्रेस एनक्लेव से लाल चौक तक मार्च किया था। इस दौरान महिलाओं ने काली पट्टियां बांध नारेबाज़ी भी की थी।पुलिस ने इन महिलाओं का प्रदर्शन बीच में ही रोक दिया तथा फारूक अब्दुल्ला की बहन व बेटी सहित दर्जन भर महिलाओं को एहतियातन हिरासत में लिया था जिसके बाद आज साफिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इसके अलावा पुलिस ने आज श्रीनगर शहर के डाउनटाउन क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की गड़बड़ी के मुख्य सूत्रधार हयात अहमद भट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक श्रीनगर में सुरक्षा-व्यवस्था के खिलवाड़ की घटनाओं में हयात अहमद भट ही साजिशकर्ता है। इसके साथ ही पुलिस ने उन लोगों की तलाश तेज कर दी है जो घाटी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। एजेंसी हिस

Share it
Top