Home » देश » कश्मीर घाटी के प्रत्येक जिले में लगेंगे 50-50 पीसीओ, मुफ्त में होगी बात

कश्मीर घाटी के प्रत्येक जिले में लगेंगे 50-50 पीसीओ, मुफ्त में होगी बात

👤 manish kumar | Updated on:16 Oct 2019 9:49 AM GMT

कश्मीर घाटी के प्रत्येक जिले में लगेंगे 50-50 पीसीओ, मुफ्त में होगी बात

Share Post

श्रीनगर । कश्मीर घाटी में परिस्थितियां तेजी से सामान्य होने की राह पर हैं। कश्मीर घाटी की स्थिति में लगातार सुधार को देखते हुए राज्य प्रशासन अब लगभग हर दिन नए फैसले ले रहा है।राज्य प्रशासन ने कश्मीर घाटी के प्रत्येक जिले में 50-50 पीसीओ स्थापित करने का फैसला किया है। इन पीसीओ से आम लोग निशुल्क फोन कर सकेंगे। यह कदम कश्मीर घाटी में सुधरते हालात के बीच आम लोगों को देश-विदेश में बैठे उनके परिजनों से संपर्क बनाने के लिए उठाया गया है। इस सबके बावजूद घाटी में सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

सोमवार को घाटी में पोस्टपेड मोबाइल सेवा शुरू हो चुकी है। 72 दिन बंद रहने के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) भी खोल दिया गया है। मंगलवार को खुले एनआइटी, श्रीनगर में बुधवार को भी छात्रों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संस्थान के परिसर और परिसर के बाहर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। बुधवार को भी कश्मीर घाटी में स्थिति शांतिपूर्वक बनी हुई है। सुबह-शाम दुकानें खुल रही हैं। सड़कों पर वाहन इतनी संख्या में चल रहे हैं कि कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

वहीं, स्कूल, कालेज तथा विश्वविद्यालय भी खुले हैं लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति फिलहाल कम है। कार्यालयों में उपस्थिति सामान्य से ऊपर बनी हुई है। सड़कों पर रेहड़ी-फड़ी तथा खुले में जमीन पर सामान लगाने वालों का बाजार गर्म है। पर्यटक भी अब घाटी का रूख कर रहे हैं। सेब के लिए मंडियां भी लगी हुई हैं। लैंडलाइन फोन तथा मोबाइल पोस्ट पेड सेवा घाटी में सुचारू रूप से काम कर रही है जबकि प्री-पेड तथा मोबाइल इंटरनेट बंद है।

कश्मीर घाटी में कुछ एक संवेदनशील इलाके को छोड़कर कहीं कोई पाबंदी नहीं है। घाटी की आम जनता को कहीं भी जाने की आजादी है। घाटी में पिछले दिनों हुई आतंकी वारदातों को देखते हुए सभी संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है तथा बाकी इलाकों में जवानों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। एजेंसी हिस

Share it
Top