Home » देश » यह मध्यप्रदेश के इतिहास की भ्रष्टतम सरकार हैः शिवराज

यह मध्यप्रदेश के इतिहास की भ्रष्टतम सरकार हैः शिवराज

👤 manish kumar | Updated on:17 Oct 2019 4:30 AM GMT

यह मध्यप्रदेश के इतिहास की भ्रष्टतम सरकार हैः शिवराज

Share Post

इंदौर। कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की प्रदेश सकरार अब तक के इतिहास की भ्रष्टतम सरकार है। सरकार में बैठे लोग, मंत्री, नेता प्रदेश की जनता को चील-कौवों की तरह नोंच-नोंचकर खा रहे हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमलनाथ सरकार के मंत्री द्वारा प्रदेश की सड़कों की तुलना गालों से करने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे लोग सरकार में मंत्री हैं, क्या यही इनकी गंभीरता है? ऐसे लोग जो सड़कों की तुलना गालों से करते हैं, क्या ये मंत्री पद पर रहने लायक हैं? श्री चौहान ने कहा कि इसी से सिद्ध हो जाता है कि कांग्रेसियों की मानसिकता किस स्तर की है।

चौहान ने कहा कि इस सरकार में कोई भी कुछ भी बोलता रहता है। तबादला उद्योग चला रही इस सरकार के मंत्रियों में ट्रांसफर के रेट पर भी मतभेद है। एक मंत्री आकर कहता है कि ट्रांसफर के रेट इतने हैं। दूसरा मंत्री कहता है कि इतने नहीं, इतने हैं ट्रांसफर के रेट। अरे पहले बैठकर कम से कम ट्रांसफर के रेट तो तय कर लो।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं ऐसा नेता नहीं हूं, जो इन्वेस्टर्स समिट के समय मध्यप्रदेश की आलोचना करे। मुझे मध्यप्रदेश की चिंता है और मैं उद्योगपतियों से अपील करता हूं कि आइये, मध्यप्रदेश में निवेश कीजिए और यहां रोजगार के अवसर उत्पन्न कीजिए। श्री चौहान ने कहा कि हम प्रदेश का हित चाहने वाले लोग हैं।

Share it
Top