Home » देश » 354 करोड़ के बैंक घोटाले में रातुल पुरी के खिलाफ ईडी ने की चार्जशीट दायर

354 करोड़ के बैंक घोटाले में रातुल पुरी के खिलाफ ईडी ने की चार्जशीट दायर

👤 manish kumar | Updated on:18 Oct 2019 5:02 AM GMT

354 करोड़ के बैंक घोटाले में रातुल पुरी के खिलाफ ईडी ने की चार्जशीट दायर

Share Post

नई दिल्ली । ईडी ने 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में रातुल पुरी के अलावा मोजर बेयर कंपनी को भी आरोपित बनाया गया है। कोर्ट इस चार्जशीट पर 25 नवम्बर को विचार करेगा।

चार्जशीट में कहा गया है कि मोजर बेयर की दो कंपनियों ने 354 करोड़ रुपये का लोन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिया गया।

रातुल पुरी मोजर बेयर फर्म के निदेशक रह चुके हैं। उनके खिलाफ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 354 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने का केस दर्ज कराया था। इस मामले में मोजर बेयर कंपनी के निदेशक और रातुल पुरी के पिता दीपक पुरी, नीता पुरी, संजय जैन विनीत शर्मा पर भी केस दर्ज किया गया है। रातुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में 25 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में है। हिस

Share it
Top