Home » देश » शाजापुर, स्कूल परिसर में बिना मुंडेर के कुंए में गिरी वैन, तीन छात्रों की मौत

शाजापुर, स्कूल परिसर में बिना मुंडेर के कुंए में गिरी वैन, तीन छात्रों की मौत

👤 manish kumar | Updated on:18 Oct 2019 2:37 PM GMT

शाजापुर, स्कूल परिसर में बिना मुंडेर के कुंए में गिरी वैन, तीन छात्रों की मौत

Share Post

शाजापुर । स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और चालक की अनदेखी के चलते 22 से अधिक बच्चों से भरी वैन बिना मुंडेर के कुंए में जा गिरी। इस घटना में तीन मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकि बच्चों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार शाजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर ग्राम रिछोदा के.ए. एकेडमी की वैन शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे स्कूल परिसर में ही बने बिना मुंडेर के कुंए में जा गिरी। वैन में करीब 22 से अधिक बच्चे सवार थे जिनकी उम्र करीब 5 से 10 वर्ष की थी। साथ ही कुछ शिक्षिकाएं भी वैन में सवार थीं। वैन अचानक से अनियंत्रित हुई और कुंए में उतर गई। घटना में 7 वर्षीय दिव्या पुती जितेंद्र, आयुष पुत्र जितेंद्र 5 वर्ष और संदीप पुत्र पप्पू सेन की ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर डॉ वीरेंद्रसिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव सहित रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से बाकि बच्चों को कुंए से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

जिम्मेदारों की लापरवाही से हुआ हादसा

ग्राम रिछोदा के निजी स्कूल के.ए. एकेडमी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है और इसीके चलते तीन मासूमों को अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा है। साथ ही बाकि बच्चे मौत के मुंह से बाहर निकल कर आए हैं। ए एकेडमी में 5 से 10 साल के बच्चे अध्ययन करते हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रबंधन ने स्कूल परिसर में कच्चा कुंआ बना लिया और इस कुंए पर सुरक्षा के मद्देनजर मुंडेर भी नही बनाई गई जिसके कारण शुक्रवार दोपहर को स्कूली बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर कुंए में जा गिरी।

वैन में क्षमता से अधिक बच्चे थे सवार, रिवर्स लेने में हुआ हादसा

रिछोदा के ए एकेडमी स्कूल प्रबंधन और जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो गया और इसमें तीन मासूम काल का गाल बन गए।

गौरतलब है कि स्कूल प्रबंधन शुरूआती दौर से ही नौ निहालों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नही था और यही कारण है कि स्कूल परिसर में बिना मुंडेर का बना कुंआ लंबे समय से हादसे का इंतजार कर रहा था। वहीं निजी वैन में भी क्षमता से अधिक बच्चों को प्रतिदिन ढोया जा रहा था, जिसको लेकर भी विद्यालय प्रबंधन ने कभी चिंता नही दिखाई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन को रिवर्स लेते समय उसके ब्रेक फेल हो गए और वह कुंए में जा गिरी। फिलहाल घटना के बाद से वैन चालक फरार बताया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख, दो स्कूलों की मान्यता रद्द

जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते हुई मासूमों की मौत पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरा दु:ख जताया है। साथ ही ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के आदेश भी दिए हैं। सीएम ने कहा है कि दु:खद घटना की जांच की जाए और दोषियों को कतई बख्शा नही जाए। मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद गांव के दो स्कूलों की तत्काल प्रभाव से मान्यता रद्द कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी यूयू भीड़े ने बताया कि लापरवाही के मामले में रिछोदा के ए एकेडमी स्कूल और समीप ही संचालित हो रहे रेड रोज स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है। वहीं वरिष्ठों के निर्देशन में आगे कार्रवाई की जाएगी। हिस

Share it
Top