Home » देश » मोहम्मद सलीम ने एनआरसी पर शाह से पूछे सवाल

मोहम्मद सलीम ने एनआरसी पर शाह से पूछे सवाल

👤 manish kumar | Updated on:19 Oct 2019 11:34 AM GMT

मोहम्मद सलीम ने एनआरसी पर शाह से पूछे सवाल

Share Post

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में 34 साल तक शासन करने वाली माकपा के पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछे हैं। शनिवार को सलीम ने ट्वीट में शाह को टैग करते हुए अपनी चिंता व्यक्त की।

उन्होंने पूछा कि भिखारी या कोई ऐसा व्यक्ति जिसके सिर के ऊपर छत नहीं है, वह कैसे साबित करेगा कि वह 'वास्तविक भारतीय नागरिक नागरिक' है? उन्होंने दूसरा सवाल किया कि एक अनपढ़ ट्रांसजेंडर, जो अपने परिवार से विस्थापित और निष्कासित किया गया हो, जिसके पास कोई उचित दस्तावेज नहीं, उसकी नागरिकता कैसे साबित हो? उन्होंने तीसरा सवाल पूछा कि कोलकाता के फुटपाथ पर रहने वाला एक बच्चा अपने पूर्वजों से कैसे संबंध स्थापित करेगा? उन्होंने पूछा कि क्या गृह मंत्रालय के पास इस बात के आंकड़े हैं कि पूरे पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में मनोरोग वार्ड के कितने स्थायी निवासी अपने पूर्वजों को जानते हैं? उन्होंने आखिरी सवाल किया है कि क्या गृह मंत्रालय के पास यह आंकड़ा है कि राज्य में कितने अनाथों के पास नागरिकता को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त दस्तावेज हैं? हिस

Share it
Top