Home » देश » कोलकाता में 50 लाख रुपये की याबा टेबलेट के साथ पकड़े गए दो मणिपुरी युवक

कोलकाता में 50 लाख रुपये की याबा टेबलेट के साथ पकड़े गए दो मणिपुरी युवक

👤 manish kumar | Updated on:20 Oct 2019 6:13 AM GMT

कोलकाता में 50 लाख रुपये की याबा टेबलेट के साथ पकड़े गए दो मणिपुरी युवक

Share Post

कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मणिपुर के दो मादक पदार्थ तस्करों को 50 लाख रुपये की याबा टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोहम्मद अब्बास खान उर्फ शरद (32) और मोहम्मद जिउर रहमान (31) के रूप में हुई है। दोनों को मैदान थाना इलाके में स्थित डफरिन रोड के ठीक सामने से दबोचा गया।

यह जानकारी एसटीएफ उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को सैयद शाहिद अहमद नाम के मणिपुरी तस्कर को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसी ने इन दोनों के बारे में जानकारी दी थी। उसने बताया था कि यह दोनों बड़ी मात्रा में याबा टेबलेट लेकर कोलकाता पहुंचने वाले हैं। इन इनपुट पर एसटीएफ ने शनिवार अपराह्न इन होंडा अकॉर्ड कार के साथ पकड़ा गया। मैदान थाने में दिनभर हुई पूछताछ के बाद दोनों रात करीब 11 बजे स्वीकार किया कि वह लोग पूर्वोत्तर भारत में मौद्रिक लाभ के लिए मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। इनके पास से 50 हजार याबा टेबलेट पकड़ी गई है। इनकी कीमत 50 लाख रुपये है।

एसटीएफ उपायुक्त सरकार ने बताया कि यह लोग यह कोलकाता को अपना मुख्य तस्करी केंद्र बनाते थे। यहां की रेव पार्टियों के अलावा कॉलेजों में छात्रों के बीच याबा टेबलेट की सप्लाई करते थे। हिस

Share it
Top