Home » देश » कैमूर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान सहित चार की मौत

कैमूर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान सहित चार की मौत

👤 manish kumar | Updated on:20 Oct 2019 6:38 AM GMT

कैमूर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान सहित चार की मौत

Share Post

भभुआ ।बिहार के कैमूर में आकाशीय बिजली गिरने से शनिवार दोपहर सीआरपीएफ जवान सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि शिक्षिका समेत चार लोग झुलस गए। यह घटना जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के गड़के गांव के मोड़ के पास हुई।

मृतकों में सीआरपीएफ जवान अशोक कुमार शर्मा, सिकरी गांव निवासी अशोक राम, कोल्हुआ गांव की सविता देवी, मोहनियां स्थित श्रीराम फाइनांस के कर्मी अविनाश कुमार मौर्या शामिल हैं। घायलों में खटकरी गांव की शिक्षिका गंगोत्री देवी, उसका पति मुन्ना राम, श्रीराम फाइनांस का कर्मी भभुआ के वार्ड पांच निवासी चंद्रशेखर पटेल शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अधौरा अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए भभुआ भिजवाया गया।

बताया गया है कि दोपहर में करीब एक बजे बारिश हो रही थी। वर्षा से बचने के लिए वे लोग गड़के मोड़ के पास बनी एक झोपड़ी में छुप गए। इसी दौरान तेज गरज के साथ झोपड़ी पर वज्रपात हो गया। बताया गया है कि मृत सीआरपीएफ जवान बेतिया जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के दुधमतिया गांव का निवासी था। वह अधौरा सीआरपीएफ कैंप में पदस्थापित था। अशोक छुट्टी लेकर अपने गांव जाने के लिए कैंप से निकला था। हालांकि इस घटना में सविता का दुधमुंहा 10 दिन का बेटा व उसकी सास लाची देवी बच गई हैं। हिस

Share it
Top