Home » देश » आज मनाया जा रहा है भाई दूज का त्योहार

आज मनाया जा रहा है भाई दूज का त्योहार

👤 Veer Arjun | Updated on:29 Oct 2019 7:46 AM GMT

आज मनाया जा रहा है भाई दूज का त्योहार

Share Post

नई दिल्ली। दिवाली के दूसरे दिन भाई दूज का त्योहार आज यानि मंगलवार को मनाया जा रहा है। आज के दिन बहन अपने भाई रक्षा सूत्र बांधती है और भाई इसके बदले अपनी बहनों को कुछ न कुछ उपहार स्‍वरूप गिफ्ट देते हैं। आप भी अभी से सोच रहे होंगे कि इस बार अपनी बहन को इस अवसर पर ऐसा क्या उपहार दें कि गिफ्ट खोलते ही उसका चेहरा खिल जाए और वो खुशी से चहकने लगे।

चॉक्लेट्स और गिफ्ट हैंपर्स के अलावा इन दिनों फाइनेंशियल गिफ्टिंग का चलन भी बढ़ रहा है.ये गिफ्ट ऐसे गिफ्ट होते हैं जो कि न सिर्फ आपकी बहन के आज को संवारते हैं बल्कि उनके कल को भी बेहतर करते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे फाइनेंशियल गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपकी बहन के कल के लिए काफी फायदेमंद होने वाली है।

इस भाई दूज पर आप अपने भाई -बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट करें जो कि उसके आने वाले कल के सेफ बनाये. भाई दूज का त्योहार भाई और बहन के बीच अटूट रिश्ते , प्यार और सुरक्षा को दिखाता है. ऐसे में इस बार आप उन्हें आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए फाइनेंशिल गिफ्ट दें.

इस समय सोने की कीमत आसमान छू रही है.हर दिन सोने की कीमत नए उच्च स्तर पर पहुंच जाती है.ऐसे में इस समय गोल्ड में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.इसलिए आप आप अपनी बहन या फिर अपने भाई को गोल्ड ईटीएफ या गोल्ड फंड तोहफे में दे सकते हैं.क्योंकि पिछले एक साल में गोल्ड ईटीएफ में 28 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल गोल्ड ईटीएफ ने अभी तक सबसे ज्यादा करीब 29 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.जबकि आदित्य बिड़ला सन लाइफ, एसबीआई, रिलायंस और एचडीएफसी के ईटीएफ के रिटर्न भी 28 फीसदी से ज्यादा ही है.

गोल्ड ईटीएफ के अलावा आप अपनी बहनों को हेल्थ इन्शुरन्स कवर भी गिफ्ट कर सकते हैं.अगर उन्होंने इंष्योंरेंस कवर पहले ही ले रखा है तो आप उनके लिए पर्सनल एक्सीडेंट या क्रिटिकल इलनेस कवर बतौर ऐड-ऑन खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं.

बीमा कवर के अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जो आप अपनी बहन को दे सकते हैं,.आप अपनी बहन और सिब्लिंग्स के लिए इमरजेंसी फण्ड में भी निवेश कर सकते हैं,ये पैसा जरूरत के वक्त उनके बहुत काम आएगा.इसके लिए आप अपने अनुसार एक साथ जितने पैसे आप निवेश करना चाहे किसी लिक्विड फण्ड में निवेश कर सकते हैं.

आज के समय में जब हर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है. ऐसे में बेटी के पैदा होते ही मां-बाप को उनके आने वाले कल की चिंता सताने लगती है. वो अपने बेटी के भविष्य को संवारने के लिए तरह-तरह की पॉलिसी लेने के बारे में सोचने लगते हैं.

अगर आपकी बहन 10 से 12 साल की है..तो उसके नाम से सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत करके उसके आने वाले कल को संवार सकते हैं….इसकी शुरूआत आप आप सिर्फ 35 रुपए बचाकर बेटी के लिए 5 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं.

पीएम मोदी बेटियों ने भविष्य को संवारने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरूआत की है. इस योजना के तहत आप अगर आप रोजाना 35 रुपए बचाकर इस स्कीम की शुरूआत करते हैं और 14 साल तक आप इस स्कीम में निवेश करते हैं. तो आप अपनी बेटी के लिए लगभग 5 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं.

बता दें की अगर इस स्कीम में आप 14 साल तक पैसा निवेश करते हैं तो यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर हो जाएगा. जिसके बाद आपको इसमें बड़ा लाभ मिलेगा. खाते के 14 साल पूरा होने के बाद सरकार आपको इस पर ब्याज देना शुरू कर देगी. सरकार आपको इस खाते पर 21 साल तक तय ब्याज दर के हिसाब से ब्याज देगी.

सरकार ने इस योजना के लिए कई नियम तय किए हुए हैं. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इन नियमों का पालन करना होगा.सरकार के तय नियमों के मुताबिक 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए ही यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है.

सरकार ने 1 जनवरी 2019 से इस योजना पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. अब से अभिभावक इस पर 8.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज पा सकते हैं.

बता दें कि इस योजना में निवेश करने पर 80सी के तहत टैक्स छूट का भी फायदा उठा सकते हैं.स्कीम पूरी होने पर पूरा फंड उस लड़की को मिलेगा, जिसके नाम पर ये खाता खुलवाया गया हो।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अभिभावक बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर यह अकाउंट खुलवा सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना में अभिभावको को कम से कम 250 रुपए सालाना जमा करना होगा.साथ ही इस योजना के तहत अभिभावक अधिकतम 1.50 लाख रुपए सालाना जमा कर सकते है।

रक्षाबंधन पर चॉकलेट, मिठाई, गिफ्ट हैंपर्स तो हर साल दिए जाते हैं. लेकिन इस बार आप कुछ नया कर सकते हैं. इस बार अपने भाई या बहन को ऐसा फाइनेंशियल गिफ्ट दीजिए जो उसे रिटर्न देने के साथ आर्थिक आजादी भी दे।

Share it
Top