Home » देश » चारधाम यात्रा : 34 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए चारों धाम के दर्शन

चारधाम यात्रा : 34 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए चारों धाम के दर्शन

👤 manish kumar | Updated on:2 Nov 2019 5:14 AM GMT

चारधाम यात्रा : 34 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए चारों धाम के दर्शन

Share Post

देहरादून । उत्तराखंड चारधाम यात्रा देश-विदेश के श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। इस वर्ष रिकार्ड 34 लाख 10 हजार 367 श्रद्धालुओं द्वारा चारों धामों तथा हेमकुण्ड साहिब के दर्शन किए। चारधाम यात्रियों की संख्या में पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 22.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ। यात्रा की शुरूआत इस वर्ष सात मई को गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ हुआ था। 17 नवम्बर को बद्रीनाथ के कपाट बंद होने के साथ ही यात्रा का समापन होगा।

माह मई एवं जून में हिमालयी क्षेत्रों में खुशगंवार मौसम के चलते सर्वाधिक यात्रा संचालित हुई। जूलाई माह से बरसात के चलते यात्रा कुछ कमी आई मगर सितंबर माह से यात्रा ने फिर तेजी पकड़ ली। इस वर्ष चारधाम एवं हेमकुण्ड साहिब में कुल 34 लाख 10 हजार 367 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जबकि पिछले वर्ष 2018 में 27 लाख 81 हजार 428 श्रद्धालु चारधाम एवं हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर आये थे। प्रत्येक धाम में पिछले वर्षों से अधिक यात्री इस वर्ष दर्शन के लिए पहुंचे।

सर्वाधिक आश्चर्यजनक आंकडे़ केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों के रहे, जहां पिछले वर्ष सात लाख 31 हजार 991 यात्रियों के मुकाबले इस वर्ष 10 लाख 21 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन के लिए दस्तक दी, जोकि एक कीर्तिमान है। वर्ष 2013 में आई भयावह आपदा के बाद इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का यहां पहुंचना उत्तराखंड सरकार के लिए एक असाधारण उपलब्धि है।

केदारनाथ के लिए विभिन्न हैली कम्पनियों के वायुयानों ने कुल 20 हजार 9 सौ 15 उड़ाने भरी। इस वर्ष लगभग एक लाख से भी अधिक यात्री हैलीकाॅप्टर के द्वारा केदारनाथ पहुंचे। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ पुर्ननिर्माण के लिए युद्ध स्तर पर किए गए अवस्थापना कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का विषेश आभार प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री स्वयं कई मौकों पर केदारनाथ पहुंचकर पुर्ननिर्माण कार्यों का जायजा लेते रहे हैं। माह मई में उनके द्वारा रूद्र ध्यान गुफा में ध्यान करने के बाद यह गुफा श्रद्धालुओं के बीच विषेश आकर्षण का केन्द्र बन गई।

राज्य के सचिव पर्यटन, दिलीप जावलकर ने कहा कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की निरंतर बढ़ रही संख्या स्थानीय अर्थव्यवस्था की मजबूती की द्योतक है। स्थानीय लोगों को यात्रा मार्ग पर होम स्टे निर्माण के लिए प्रेरित करने के उद्देष्य से पंडित दीनदयाल गृह आवास-विकास (होम स्टे) योजना के माध्यम से आकर्शक सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हमेशा की तरह बद्रीनाथ धाम सर्वाधिक श्रद्धालुओं के आगमन का केंद्र बना, जहां सर्वाधिक 11 लाख 74 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। पिछले वर्ष बद्रीनाथ में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख 48 हजार थी। यमुनोत्री में पिछले वर्ष तीन लाख 94 हजार 445 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, जबकि इस वर्ष चार लाख 65 हजार 534 श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। गंगोत्री धाम में पिछले वर्ष चार लाख 47 हजार 838 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये जबकि इस वर्ष पांच लाख 30 हजार 334 श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। हेमकुण्ड साहिब में पिछले वर्ष एक लाख 59 हजार 103 श्रद्धालुओं के मुकाबले इस वर्ष दो लाख 40 हजार 478 श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। हिस

Share it
Top