Home » देश » महाराष्ट्र में शिवसेना की जिद अपरिपक्व राजनीति : आरके सिन्हा

महाराष्ट्र में शिवसेना की जिद अपरिपक्व राजनीति : आरके सिन्हा

👤 manish kumar | Updated on:8 Nov 2019 8:07 AM GMT

महाराष्ट्र में शिवसेना की जिद अपरिपक्व राजनीति : आरके सिन्हा

Share Post

गया । भाजपा के वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा ने कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर शिवसेना की जिद राजनीति अपरिपक्वता के अलावा कुछ नहीं है। सरकार गठन को लेकर चले रहेे गतिरोध को दूर करने के लिए शिवसेना को पहल करनी चाहिए।

शुक्रवार को सांसद सिन्हा ने यहां हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्‍होंने कहा कि भारतीय संविधान में राज्यपाल के लिए सरकार गठन करने के लिए सबसे बड़े दल को आमंत्रित करने की बाध्यता है। महाराष्ट्र के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। ऐसे में राज्यपाल भाजपा को सरकार का गठन करने के लिए सबसे पहले आमंंत्रित कर सकते हैं। सांसद सिन्हा ने आगे कहा कि चुनाव पूर्व किस दल के साथ और किससे व क्या शर्त पर बात हुई है? इसका संविधान में कहीं कोई स्थान नहीं है। संवैधानिक प्रक्रिया में किसी भी दलों के बीच शर्त और बातों का कोई स्थान नहीं है।हिस

Share it
Top