Home » देश » फडणवीस का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, कहा अनर्गल बयानबाजी के लिए माफी मांगे शिवसेना

फडणवीस का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, कहा अनर्गल बयानबाजी के लिए माफी मांगे शिवसेना

👤 manish kumar | Updated on:8 Nov 2019 12:48 PM GMT

फडणवीस का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, कहा अनर्गल बयानबाजी के लिए माफी मांगे शिवसेना

Share Post

मुंबई । देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को सौंपा।

इस्तीफा देने के बाद फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी दी। फडणवीस के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन और चंद्रशेखर बावनकुले समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।

वहीं हाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा नेताओं पर की गई अनर्गल बयानबाजी के लिए शिवसेना को देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। फडणवीस ने कहा कि शिवसेना के साथ कभी भी ढाई-ढाई साल तक मुख्यमंत्री पद के लिए बात नहीं हुई थी। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिनों में भाजपा गठबंधन की ही सरकार बनेगी। इसके लिए भाजपा, विधायकों की तोड़फोड़ बिल्कुल नहीं करेगी।

उधर फडणवीस के इस्तीफा देने की खबर मिलते ही शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके मुंबई स्थित आवास पहुंचे हैं।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हुए 15 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक सरकार बनाने को लेकर गतिरोध कायम है। शिवसेना मुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर अड़ी हुई है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 105, शिवसेना 56, राकांपा 54, कांग्रेस 44, बहुजन विकास अघाड़ी 03, सपा 02, एआईएमआईएम ने 02 सीटें जीती हैं। 13 निर्दलीय भी विधानसभा में पहुंचने में कामयाब हुए हैं, जबकि अन्य छोटे दलों के 11 विधायक हैं। 13 निर्दलीय विधायकों में से आठ ने शिवसेना को और पांच ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। हिस

Share it
Top