Home » देश » महाराष्ट्र में सरकार बनने का सस्पेंस खत्म, शिवसेना का होगा मुख्यमंत्री!

महाराष्ट्र में सरकार बनने का सस्पेंस खत्म, शिवसेना का होगा मुख्यमंत्री!

👤 mukesh | Updated on:15 Nov 2019 5:14 AM GMT

महाराष्ट्र में सरकार बनने का सस्पेंस खत्म, शिवसेना का होगा मुख्यमंत्री!

Share Post

नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) में भले ही इस समय राष्ट्रपति शासन लगा हो, लेकिन सरकार बनाने के लिए जोर आजमाइश अभी भी जारी है. राष्ट्रपति शासन के बीच सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है.

सरकार बनाने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी (NCP) के बीच बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की बैठक के इतर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कोर कमेटी की बैठक हुई.

गुरुवार को हुई इस बैठक में तीनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक शिवसेना (Shiv Sena) की तरफ से एकनाथ शिंदे , कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, एनसीपी नेता छगन भुजबल शामिल हुए.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने की संभावना जताई जा रही है. गुरुवार को तीनों दलों ने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी बीच एनसीपी का कहना है कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि राज्य में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन सरकार के लिए फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है. बताया जा रहा है तीनों ही पार्टियों के बीच लगभग सभी मुद्दों पर चर्चा हो चुकी है.

सूत्रों के हवाले से कांग्रेस को लेकर ये खबर आ रही है कि एनसीपी और शिवसेना का सीएम अगर ढाई ढाई साल के लिए होगा तो कांग्रेस (Congress) का डिप्टी सीएम पूरे पांच साल के लिए होगा.

इस समझौते के तहत शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद मिलेगा, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 14 और कांग्रेस को 12 मंत्रीपद मिलेगा. खुद शिवसेना के खाते में भी मुख्यमंत्री पद के अलावा 14 मंत्री पद भी. आएंगे.(एजेंसी हिस.)

Share it
Top