Home » देश » LAC पर कोई तनाव नहीं, सेना सूझबूझ से काम ले रहीः राजनाथ

LAC पर कोई तनाव नहीं, सेना सूझबूझ से काम ले रहीः राजनाथ

👤 mukesh | Updated on:15 Nov 2019 9:05 AM GMT

LAC पर कोई तनाव नहीं, सेना सूझबूझ से काम ले रहीः राजनाथ

Share Post

नई दिल्ली. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के बुमला क्षेत्र पहुंचे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भारत-चीन सीमा से सटे बुम ला पास में सेना की अग्रिम चौकियों का दौरा किया.

उन्होंने वास्तविक सीमा रेखा पर जवानों से मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे यहां तैनात सैनिकों से मिलने और बातचीत करने का मौका मिला. जवानों ने मुझे बताया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कोई तनाव नहीं है.

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना यहां बेहद समझदारी और सूझ-बूझ के साथ काम कर रही है, ठीक दूसरी तरफ चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) भी ऐसा ही कर रही है.

गुरुवार को भी उन्होंने चीन (China) की सीमा से सटे इलाकों का जायजा लिया था. राजनाथ गुरुवार को दो दिनों के दौरे पर अरुणाचल प्रदेश पहुंचे थे.

उन्होंने तवांग में 11वें मैत्री दिवस समारोह में कहा था- मैं भारत-चीन सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आम नागरिक नहीं बल्कि रणनीतिक संपत्ति मानता हूं. रक्षा मंत्री ने इस दौरान सीमा से सटे भारत के लिए रणनीतिक और भौगोलिक रूप से महत्वपूर्ण इस इलाके में रहने वाले लोगों को भी अहम बताया है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top