Home » देश » अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए बढ़ने लगी भक्तों की भीड़

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए बढ़ने लगी भक्तों की भीड़

👤 mukesh | Updated on:17 Nov 2019 8:44 AM GMT

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए बढ़ने लगी भक्तों की भीड़

Share Post

अयोध्या. राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट से आए सुप्रीम फैसले के आठ दिन बीत चुके हैं. अब अयोध्या के लोगों में न कोई चिंता है न ही कोई आशंका है. रामनगरी अपने धुन और रौ में नजर आ रही है. हर दिन भक्तों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. अवकाश के दिनों में आसपास के लोग भी रामनगरी पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं.

अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब के साथ सौहार्द का रंग गाढ़ा होता जा रहा है. हर परिस्थितियों में सरयू घाट से लेकर मठ-मंदिरों तक सुनाई पड़ रही और राम-राम की धुन व भजन माहौल को भक्तिमय ही बना रहता है. सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या में की गई घेराबंदी की बंदिशें भी प्रशासन धीरे-धीरे कम करने में लगा हुआ है, जिससे यहां के नगरवासी के साथ साथ दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं.

अधिग्रहित परिसर में रामलला, हनुमानगढ़ी से लेकर कनक भवन, सरयू से नागेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन का भक्तों में उत्साह नजर आ रहा है. देश-विदेश से आने वाले भक्तों से नगरी गुलजार होने लगी है. आने वाले भक्त रामलला के दर्शन को उत्साहित हैं और रामलला के दर्शन के लिए कतारबद्ध जाते हुए दिखाई देते हैं. रामकोट स्थित राम आश्रम में आए हुए श्रद्धालुओं ने रविवार को रामलला, हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के बाद कहा कि अब 500 वर्ष बाद प्रभु राम अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हो रहे हैं, जिसकी हमें अत्यंत प्रसन्नता है.

अयोध्या नगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक आशुतोष की अगुवाई में स्वयंसेवकों के साथ कार्यकर्ताओं ने भी रविवार को सरयू में स्नान कर हनुमानगढ़ी में दर्शन और तदुपरांत राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान प्रभु राम के दर्शन कर शीघ्र मंदिर बनने की कामना की. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top