Home » देश » शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा टला

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा टला

👤 mukesh | Updated on:18 Nov 2019 10:13 AM GMT

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा टला

Share Post

मुंबई. शिवसेना पक्ष प्रमुख ठाकरे का अयोध्या दौरा टल गया है वे अयोध्या कब जाएंगे अभी उसकी तारीख सुनिश्चित नहीं की गई है. रामजन्म भूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उद्धव ठाकरे ने अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करने की घोषणा की थी.

पार्टी विधायक भी उनके साथ अयोध्या जानेवाले थे. उद्धव ने रामजन्म भूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि इस फैसले के बाद जन्मभूमि पर राममंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. वे 24 नवंबर को अयोध्या जाएंगे और रामलला का दर्शन करेंगे. वे पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले 24 नंवबर को अयोध्या गए थे. अब वे फैसला आने के बाद 24 नवंबर को फिर अयोध्या जाएंगे. वे भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात करेंगे. वे पिछले साल शिवनेरी किले की मिट्टी लेकर अय़ोध्या गए थे. यह मिट्टी जादुई है. इस महीने अयोध्या जाने से पहले वे शिवनेरी किले जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करेंगे.

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर मंथन जारी है. शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी की बातचीत जारी है. इसलिए उद्धव ने अयोध्या जाने का समय आगे बढ़ाया है. एनसीपी मुखिया शरद पवार दिल्ली पहुंच गए हैं. सोमवार शाम पांच बजे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और शरद पवार की मुलाकात होनेवाली है. शिवसेना नेता संजय राउत भी शीत सत्र में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे हैं. राउत भी सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं. इधर सरकार गठन को लेकर कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक मंगलवार को होनेवाली है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top