Home » देश » शरद पवार ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, कहा फिर होगी बैठक

शरद पवार ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, कहा फिर होगी बैठक

👤 manish kumar | Updated on:18 Nov 2019 11:57 AM GMT

शरद पवार ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, कहा फिर होगी बैठक

Share Post

नई दिल्ली । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र में चुनाव बाद बन रहे राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा के लिए सोमवार शाम को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मिले। दोनों पार्टी के नेता एक-दो दिन में दिल्ली में फिर बैठक करेंगे।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी। सुरजेवाला ने कहा कि शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। पवार ने सोनिया गांधी को महाराष्ट्र की स्थिति से अवगत कराया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि एक या दो दिन में कांग्रेस और एनसीपी के प्रतिनिधि दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के बाद आगे की योजना बनाई जाएगी।

महाराष्ट्र में भाजपा का साथ छोड़कर विपक्ष से हाथ मिलाने के शिवसेना के फैसले पर अभीतक सरकार बनाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के एकसाथ मिलकर सरकार बनाने के फैसले पर कोई सहमति नहीं बन पायी है।

वहीं एनसीपी प्रमुख पवार के एक बयान ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एक बार फिर भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। पवार ने कहा कि एनसीपी-कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा और भाजपा-शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा। भाजपा-शिवसेना को जनादेश मिला है। ऐसे में भाजपा-शिवसेना से ही पूछा जाना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं। हम अपनी राजनीति करेंगे।

इसी बीच केंद्रीय मंत्री और आरपीआई-(ए) के प्रमुख रामदास आठवले ने महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच मेल-मिलाप के लिए एक नया फार्मूला सामने रखा है। आठवले ने सोमवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से बातचीत की है। उन्होंने यह फार्मूला सामने रखा है कि भाजपा तीन वर्ष और शिवसेना दो वर्ष के लिए मुख्यमंत्री पद संभाले। उन्होंने कहा कि संजय राउत ने उन्हें बताया कि यदि भाजपा इस फार्मूला पर सहमत हो तो शिवसेना इस पर विचार कर सकती है। हिस

Share it
Top