Home » देश » भाजपा सांसद काकडे ने की शरद पवार से मुलाकात, चलचल तेज

भाजपा सांसद काकडे ने की शरद पवार से मुलाकात, चलचल तेज

👤 manish kumar | Updated on:24 Nov 2019 7:04 AM GMT

भाजपा सांसद काकडे ने की शरद पवार से मुलाकात, चलचल तेज

Share Post

मुंबई । महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही। राज्य में शनिवार को हुए राजनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने जहां सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, वही भाजपा

सांसद संजय काकडे ने रविवार सुबह शरद पवार से मुलाकात की। इसके चलते राजनीती के गलियारे में चर्चाओं का बाजार फिर एक बार गरम हो गया है।

राज्य में शुक्रवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने की कवायद में जुटी थीं। ऐसा माना जा रहा था कि तीनों दल मिल कर सरकार बना लेंगे। देवेन्द्र फडणवीस ने शरद पवार के भतीजे अजित पवार से हाथ मिलाते हुए शनिवार सुबह राजभवन पहुंच कर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली। राज्य में हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद सियासी भूचाल आ गया और शाम ढलते ढलते शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। इस अर्जी पर सुनवाई से ठीक पहले सांसद काकडे की शरद पवार से हुई मुलाकात के चलते महाराष्ट्र में सियासत फिर तेज हो गई है। हिस

Share it
Top