Home » देश » उप्र पुलिस को मिले 299 नये दारोगा, दीक्षांत समारोह में शामिल हुए योगी

उप्र पुलिस को मिले 299 नये दारोगा, दीक्षांत समारोह में शामिल हुए योगी

👤 Veer Arjun | Updated on:24 Nov 2019 9:55 AM GMT

उप्र पुलिस को मिले 299 नये दारोगा, दीक्षांत समारोह में शामिल हुए योगी

Share Post

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मुरादाबाद स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी के प्रशिक्षु दारोगाओं का समाज सेवा और अपराध नियंत्रण के लिए आह्वान करते हुए कहा कि वे समाज सेवा की शपथ लेकर अपराध नियंत्रण का कार्य करें। इससे पूर्व प्रशिक्षण पूरा कर चुके 299 दारोगाओं की पासिंग आउट परेड की उन्होंने सलामी ली।

डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में आज 299 पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी दारोगा समाज सेवा की शपथ लेकर जाएं और निर्भीक होकर अपराध नियंत्रण के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुशासन की नींव पुलिस के बल पर ही निर्भर है। योगी ने कहा कि अच्छे पुलिस बल से समाज में भयमुक्त और अपराध मुक्त माहौल बनता है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले ढाई साल के दौरान पुलिस ने कई ऐतिहासिक कार्य किये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या फैसले के बाद प्रदेश की पुलिस ने जिस तरह तत्परता दिखाई उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। इसके लिए उन्होंने उप्र पुलिस को बधाई भी दी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रयागराज कुम्भ में पुलिस द्वारा किये गये अच्छे कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता के चलते ही इतने बड़े आयोजन में कहीं किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। उन्होंने प्रशिक्षु दारोगाओं से कहा कि वे भी अब उप्र पुलिस का हिस्सा बनने जा रहे हैं। जहां भी रहें अपनी जिम्मेदारी का अच्छी तरह निर्वहन करें और आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए एक उदाहरण प्रस्तुत करें।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में पुलिस के प्रशिक्षण में पिछले ढाई साल में अभूतपूर्व बदलाव हुआ है। अच्छे प्रशिक्षण का ही नतीजा है कि आज उप्र में अपराध में हर वर्ग में कमी आयी है। प्रदेश पुलिस प्रमुख ने कहा कि पिछले 15 साल से गड़बड़ाई कानून व्यवस्था पिछले ढाई सालों में काफी सुधरी है। उन्होंने सभी प्रशिक्षु दारोगाओं को शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद डॉ. एसटी हसन, महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक राजेश सिंह, विधायक रितेश गुप्ता समेत तमाम महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे।

इस दौरान प्रशिक्षण में अच्छे अंक अर्जित करने वाले दारोगाओं को सम्मानित भी किया गया। मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति में पुलिस अकादमी के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त दारोगाओं को शपथ दिलाई।

Share it
Top