Home » देश » हिन्दू और मुस्लिम बच्चे लालकिले से करेंगे संस्कृत व उर्दू में गीता का पाठ

हिन्दू और मुस्लिम बच्चे लालकिले से करेंगे संस्कृत व उर्दू में गीता का पाठ

👤 Veer Arjun | Updated on:30 Nov 2019 4:13 AM GMT

हिन्दू और मुस्लिम बच्चे लालकिले से करेंगे संस्कृत व उर्दू में गीता का पाठ

Share Post

नई दिल्ली । गीता का संदेश घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से एक दिसम्बर को दिल्ली के लालकिला मैदान में गीता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हिंदू बच्चों द्वारा संस्कृत में तथा मुस्लिम बच्चों द्वारा उर्दू भाषा में गीता का पाठ रहेगा।

जिओ गीता (ग्लोबल इंस्पीरेशन एंड एनलाइटनमेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ गीता) के तत्वावधान में गीता मनीषी संत ज्ञानानंद महाराज के नेतृत्व में हो रहे कार्यक्रम में संत अवधेशानंद महाराज, संत परमानंद महाराज, साध्वी ऋतंभरा (दीदी मां), बुध जैन एवं मुस्लिम पंथों के गणमान्य संतों की उपस्थिति में गीता का संदेश गूंजेगा।

लालकिला मैदान में गीता महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे ज्ञानानंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देशभर से लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि एक दिसम्बर को यहां गीता का संदेश घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा। ज्ञानानंद ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिए यदि कोई संदेश किसी ग्रंथ में निहित है तो वह पवित्र ग्रंथ गीता है।

ज्ञानानंद ने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत रहेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रताप सारंगी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित केंद्र एवं राज्यों की अनेकों गणमान्य सांसद, विधायक एवं मंत्री कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

ज्ञानानंद ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता स्वयं भगवान श्रीकृष्ण के श्रीमुख द्वारा दिया गया प्रवचन केवल उनके शिष्य अर्जुन के लिए नहीं है अपितु समस्त मानव मात्र के कल्याण के लिए है क्योंकि भगवान सबके हैं और भगवान सबमे हैं। गीता के माध्यम से मानसिक शांति, मनोबल संवर्धन, कर्तव्यनिष्ठा, ध्येय निष्ठा से लेकर विश्व बंधुत्व, प्रेम, क्षमता, समरसता एवं सकारात्मकता की अचूक प्रेरणा श्रीमद्भागवत गीता में इस विशाल एवं भव्य आयोजन से सभी श्रद्धालुओं को विशेष आनंद की प्राप्ति होगी।

Share it
Top