Home » देश » दिल्ली : कड़कड़डूमा और तीस हजारी कोर्ट में बार एसोसिएशन का चुनाव 13 दिसम्बर को

दिल्ली : कड़कड़डूमा और तीस हजारी कोर्ट में बार एसोसिएशन का चुनाव 13 दिसम्बर को

👤 Veer Arjun | Updated on:30 Nov 2019 4:13 AM GMT

दिल्ली : कड़कड़डूमा और तीस हजारी कोर्ट में बार एसोसिएशन का चुनाव 13 दिसम्बर को

Share Post

नई दिल्ली । दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट और तीस हजारी कोर्ट में 13 दिसम्बर को बार एसोसिएशन के चुनाव होंगे। वकीलों की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि ये चुनाव हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों की निगरानी में किए जाएंगे।

दरअसल बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने एडवोकेट्स एक्ट में संशोधन की सिफारिश करते हुए पूरे देश के निचली अदालतों के बार एसोसिएशन के चुनाव पर रोक लगा दिया था। कड़कड़डूमा कोर्ट में बार एसोसिएशन का चुनाव 7 नवम्बर को जबकि तीस हजारी कोर्ट में बार एसोसिएशन का चुनाव 5 नवम्बर को पूर्व नियोजित था। लेकिन पिछले 2 नवम्बर को तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों कोर्ट की बार एसोसिएशन के चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया था।

बाद में बीसीआई ने एडवोकेट्स एक्ट में बदलाव लाने के लिए प्रस्ताव लाया था। बीसीआई चेयरमैन मनन मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन प्रस्तावों पर फैसला लेने के लिए बार एसोसिएशंस की संयुक्त बैठक बुलाने का फैसला किया था और तब तक किसी भी बार एसोसिएशन के चुनाव पर रोक लगा दी थी। बीसीआई के इस फैसले के खिलाफ कुछ वकीलों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

Share it
Top