Home » देश » अर्थव्यवस्था की सुस्ती को दूर करने सरकार का बड़ा कदम, 10 बड़ी परियोजनाएं होंगी शुरू

अर्थव्यवस्था की सुस्ती को दूर करने सरकार का बड़ा कदम, 10 बड़ी परियोजनाएं होंगी शुरू

👤 mukesh | Updated on:2 Dec 2019 5:38 AM GMT

अर्थव्यवस्था की सुस्ती को दूर करने सरकार का बड़ा कदम, 10 बड़ी परियोजनाएं होंगी शुरू

Share Post

नई दिल्ली. जीडीपी के आंकड़े सामने आ चुके हैं. जीडीपी के आए इन आंकड़ों ने सरकार को जोरदार झटका दिया है.चालू वित्त वर्ष (2019-20) की दूसरी तिमाही में भारत की विकास दर यानी की जीडीपी 4.5 तक पहुंच चुकी हैं. ऐसे में इन आंकड़ों ने सरकार की नींदे उड़ा दी हैं.

अर्थव्यवस्था की रफ्तार में तेजी लाने के लिए सरकार अगले सप्ताह तक 10 बड़ी इंफ्रा परियोजनाओं की घोषणा कर सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अधिकारियों की टीम मसौदे पर काम कर रही है और 15 दिसंबर तक इसका खाका पेश किया जा सकता है. ये परियोजनाएं सरकार के इंफ्रा क्षेत्र में 100 लाख करोड़ के निवेश लक्ष्य की अगुवाई करेंगी.ताकि सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था में गति लाई जा सके.

वित्त मंत्री का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भारत अगले पांच वर्षों में 1.39 ट्रिलियन डॉलर (100 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगा.इसके लिए 15 दिसंबर तक 10 बड़ी इंफ्रा परियोजनाओं की घोषणा की जायेगी. अधिकारियों की एक टीम इस पर काम कर रही है, ताकि इन परियोजनाओं को पाइपलाइन में रखा जा सके और फंड की व्यवस्था होते ही इन्हें शुरू किया जा सके.

वित्त मंत्री का ये भी कहना है कि वैश्विक स्तर पर कारोबार कर रही करीब 12 कंपनियों ने चीन से अपने प्रतिष्ठान भारत में लाने में रुचि दिखाई है.उन्होंने कहा कि ये कंपनियां भारत में हाल में घोषित 15 प्रतिशत की आकर्षक कार्पोरेट आयकर दर का फायदा उठाना चाहती हैं. वित्त मंत्री ने विनिर्माण क्षेत्र में नए निवेश पर कार्पोरेट कर की 15 प्रतिशत की प्रतिस्पर्धी दर की घोषणा कुछ समय पहले ही की है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top