Home » देश » पंकजा मुंडे ने Twitter प्रोफाइल से हटाया BJP

पंकजा मुंडे ने Twitter प्रोफाइल से हटाया BJP

👤 mukesh | Updated on:2 Dec 2019 6:16 AM GMT

पंकजा मुंडे ने Twitter प्रोफाइल से हटाया BJP

Share Post

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से बीजेपी शब्द हटा लिया है. राज्य की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे की फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) से फिर उथल-पुथल के संकेत मिल रहे हैं.

पंकजा मुंडे ने पिता गोपीनाथ मुंडे के जन्म दिवस पर 12 दिसंबर को समर्थकों की बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि वे 8-10 दिन में बड़ा फैसला लेंगी. पंकजा मुंडे ने फेसबुक पोस्ट के जरिए शक्ति प्रदर्शन के संकेत दिए हैं. इससे पहले उनकी प्रोफाइल का यूजरनेम पंकजा मुंडे बीजेपी था, लेकिन अब उनके ट्विटर पेज पर सिर्फ @Pankajamunde ही लिखा दिख रहा है. माना जा रहा है कि उनका फैसला कोई बड़ा संकेत है.

पंकजा (Pankaja Mundey) ने फेसबुक में मराठी में पोस्ट करते हुए लिखा है- चुनाव में हार के बाद समर्थकों के कई फोन-मैसेज आए और मिलने का आग्रह किया गया लेकिन राजनीतिक स्थिति ऐसी रही कि समर्थकों से मिलना नहीं हो सका. मौजूदा राजनीतिक बदलावों की पृष्ठभूमि में भावी यात्रा पर फैसला किए जाने की आवश्यकता है. पंकजा ने पिता के जन्मदिन पर 12 दिसंबर को अपने समर्थकों से गोपीनाथगढ़ पहुंचने का आह्वान किया है, ताकि राज्य के मौजूदा राजनीतिक माहौल में वह आगे के रास्ते पर निर्णय ले सकें. पंकजा मुंडे मराठावाडा की परली सीट पर अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे से हाल ही में विधानसभा का चुनाव हारी हैं. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top