Home » देश » तमिलनाडु : कोयंबटूर में भारी बारिश के कारण तीन मकान धराशायी, 15 की मौत

तमिलनाडु : कोयंबटूर में भारी बारिश के कारण तीन मकान धराशायी, 15 की मौत

👤 Veer Arjun | Updated on:2 Dec 2019 8:12 AM GMT

तमिलनाडु : कोयंबटूर में भारी बारिश के कारण तीन मकान धराशायी, 15 की मौत

Share Post

चेन्नई । तमिलनाडु में कोयंबटूर के नादूर गांव में भारी बारिश के कारण सोमवार को तीन मकान धराशायी हो गये, जिसके कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस मुख्यालय के प्राप्त सूचना के अनुसार मेट्टूपलायम के नजदीक नादूर गांव में तीन मकानों के धराशायी होने के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दमकल विभाग तथा राहत एवं बचावकर्मियों के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

दुर्घटना सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे घटी जिस समय पीड़ित अपने घरों में सो रहे थे। घटनास्थल से अभी तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेट्टूपलायम के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। मलबे में फंसे दो शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण इन मकानों के लगी चारदीवारी गिर जाने से यह हादसा हुआ।

Share it
Top