Home » देश » अपराधियों के साथ खड़ी है उत्तर प्रदेश सरकारः वृंदा करात

अपराधियों के साथ खड़ी है उत्तर प्रदेश सरकारः वृंदा करात

👤 mukesh | Updated on:7 Dec 2019 5:08 AM GMT

अपराधियों के साथ खड़ी है उत्तर प्रदेश सरकारः वृंदा करात

Share Post

नई दिल्ली। उन्नाव में रेप मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के रवैये को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) की नेता वृंदा करात ने शर्मनाक बताया है। योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए वृंदा ने कहा कि यह सरकार महिलाओं के प्रति बिलकुल भी संवेदनशील नहीं है। अपराध पर लगाम लगाने के बजाय सरकार अपराधियों के साथ ही खड़ी दिखाई दे रही है। उन्नाव रेप पीड़िता की मौत ने फिर साबित कर दिया है कि यूपी सरकार महिलाओं के प्रति बिलकुल संवेदनशील नहीं है।

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार देर रात हो गई। उन्नाव पीड़िता के घर वालों से अस्पताल मिलने पहुंची वृंदा ने इस मामले में कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ इसलिए भी है क्योंकि वहां सरकार उनके साथ खड़ी हुई है। उदाहरण सबके सामने है। उन्नाव मामले में तो न्यायालय के दखल के बाद पीड़िता का मामला थाने में दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपियों को जमानत मिलना और फिर सुनवाई के दौरान पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश साफ दर्शाता है कि वहां किस तरह का जंगल राज है। इसलिए जनता का भी सरकार, व्यवस्था से भरोसा उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश भर की अदालतों में एक लाख 70 हजार रेप के मामले लंबित है और इन मामलों में सिर्फ 4 प्रतिशत ही मामलों में फैसला आया है। सोचा जा सकता है कि किस तरह के समाज में महिलाएं रह रही हैं। जहां सरकार को महिलाओं को सुरक्षा देनी चाहिए वहां वो अपराधियों के साफ खड़ी है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top