Home » देश » योगी सरकार की नाकामयाबी के कारण बेटी ने तोड़ दिया दमः अखिलेश

योगी सरकार की नाकामयाबी के कारण बेटी ने तोड़ दिया दमः अखिलेश

👤 mukesh | Updated on:7 Dec 2019 7:22 AM GMT

योगी सरकार की नाकामयाबी के कारण बेटी ने तोड़ दिया दमः अखिलेश

Share Post

लखनऊ। उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित युवती की मौत के बाद एक तरफ जहां लोगों में आक्रोश है, प्रदेश सरकार त्वरित कार्रवाई के लिए हर कदम उठा रही है। वहीं विपक्ष लोगों के आक्रोश को धधकाने की कोशिश कर रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ से उन्नाव के लिए निकल गयीं, वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधान सभा के बाहर धरने पर बैठ गये। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पर धरना देने की तैयारी कर रहे हैं। उनके धरने पर बैठते ही पुलिस के हाथ-पांव फुल गये। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्नाव की बहादुर बेटी आज योगी सरकार की नाकामयाबी के कारण दम तोड़ दिया। एक बहादुर बेटी की सरकार जान नहीं बचा पाई। बीजेपी से प्रदेश की बेटियां आज न्याय मांग रही हैं।

सुबह 10 बजे के बाद कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे अखिलेश यादव कुछ देर तक मौन रहे। इसके बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री योगी कानून व्यवस्था ठीक करने का दावा करते हैं। आज उनकी नाकामयाबी के कारण एक बहादूर बेटी को दरिंदों ने मार दिया और सरकार उसकी जान तक नहीं बचा सकी। ऐसे में पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। महिलाएं योगी सरकार से न्याय मांग रही हैं।

उन्होंने कहा कि उन्नाव की घटना बेहद निंदनीय है। योगी सरकार में यह पहली घटना नहीं है। इस तरह की आये दिन घटनाएं हो रही हैं लेकिन भाजपा सिर्फ अपना गुणगान करने में जुटी हुई है। महिलाओं को आज न्याय की जरूरत है। बेटी ने कहा था कि वह जिन्दा रहना चाहती है लेकिन सरकार उसे जिंदा न रख सकी। 90 प्रतिशत जलने के बाद भी बहादुर बेटी ने खुद पुलिस को फोन किया। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top