Home » देश » उन्नाव कांड : योगी सरकार पीड़ित परिवार को देगी 25 लाख रुपये और आवास

उन्नाव कांड : योगी सरकार पीड़ित परिवार को देगी 25 लाख रुपये और आवास

👤 Veer Arjun | Updated on:7 Dec 2019 1:43 PM GMT

उन्नाव कांड : योगी सरकार पीड़ित परिवार को देगी 25 लाख रुपये और आवास

Share Post

लखनऊ । उन्नाव रेपकांड पीड़ित युवती की दिल्ली के अस्पताल में मौत के बाद पूरे प्रदेश में योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच योगी सरकार ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए 25 लाख रुपये और एक आवास देने का ऐलान किया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस लोमहर्षक घटना पर अपना दुख व्यक्त किया था। साथ ही यह भी कहा था कि पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित के आरोपितों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलायी जायेगी। उधर, इस घटना को लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा ने प्रदेश सरकार को घेरा है। इतना हीं नहीं, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय का घेराव किया वहीं अखिलेश यादव ने विधान भवन के सामने धरना दिया। बसपा प्रमुख मायावती राज्यपाल से मिलकर महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर बातचीत की है।

Share it
Top