Home » देश » भोपाल: दुष्कर्म पीडि़त बच्ची के परिजनों को न्याय दिलाने धरने पर बैठ शिवराज

भोपाल: दुष्कर्म पीडि़त बच्ची के परिजनों को न्याय दिलाने धरने पर बैठ शिवराज

👤 mukesh | Updated on:9 Dec 2019 6:23 AM GMT

भोपाल: दुष्कर्म पीडि़त बच्ची के परिजनों को न्याय दिलाने धरने पर बैठ शिवराज

Share Post

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मनुआभान टेकरी पर आठ महीने पहले एक नाबालिक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को धरने पर बैठ गए हैं। शिवराज सोमवार को दोपहर 12 बजे भोपाल के न्यू मार्केट के पास रोशनपुरा चौराहे पर पहुंचकर धरना शुरू किया। उनके साथ पूर्व मंत्री जयंत मलैया, उमाशंकर गुप्ता, राजेन्द्र शुक्ल, महापौर आलोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिवराज समर्थक भी धरने पर बैठे हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियां भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि भोपाल की मनुआभान टेकरी पर आठ महीने पहले 12 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन इस मामले में अभी तक पीडि़त परिजनों को न्याय नहीं मिला है। मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को रोशनपुरा चौराहे पर धरना शुरू किया है। धरनास्थल पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और महिलाएं भी मौजूद हैं। सभी पीडि़त परिवार को जल्द न्याय दिलवाने की मांग कर रहे हैं।

धरना पर बैठने के बाद शिवराज ने कहा कि ऐसे हैवानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। दुष्टता का बर्ताव करने वाले इन लोगों को जिंदा रहने का हक नहीं। आखिर कब तक बेटियां दरिंदगी की शिकार होती रहेंगी। उन्होंने अदालतों से निवेदन किया है कि दुष्कर्म के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द सजा सुनाने की व्यवस्था की जाए। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top