Home » देश » कर्नाटक में बीजेपी ने जीती 12 सीटें, कांग्रेस को 2, जेडीएस शून्‍य

कर्नाटक में बीजेपी ने जीती 12 सीटें, कांग्रेस को 2, जेडीएस शून्‍य

👤 manish kumar | Updated on:9 Dec 2019 9:43 AM GMT

कर्नाटक में बीजेपी ने जीती 12 सीटें, कांग्रेस को 2, जेडीएस शून्‍य

Share Post

नई दिल्ली/बेंगलुरू । कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के उपचुनावों ने नतीजे घोषित हो चुके हैं। बीजेपी ने शानदार सफलता हासिल की है और 12 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस को 2 ही सीटों पर जीत मिल सकी है। वहीं जेडीएस का हाल सबसे बुरा रहा है उसके खाते में एक भी सीट नहीं आई है।

उपचुनाव से पहले विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर बीजेपी के पास 104 सदस्य थे और उन्हें एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त था। इस तरह सत्तारूढ़ पार्टी के पास कुल 105 सदस्यों का समर्थन था। इसमें मतदान के अधिकारों के साथ एंग्लो-इंडियन समुदाय से नामित एक सदस्य भी शामिल है। लेकिन अब बीजेपी की सीटें 117 हो गई हैं। बता दें 223 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 112 सीटें चाहिए।

बता दें येदियुरप्पा के सत्ता में आने से पहले कांग्रेस-जेडीएस की सरकार कांग्रेस के 14 व जेडीएस के तीन विधायकों के इस्तीफे से गिर गई थी। सभी बागी विधायकों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दे दिया। अब 15 सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं। दो सीटों के लिए हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर येदियुरप्पा ने कहा, 'मुझे खुशी है जनता ने बहुत अच्छा फैसला दिया है. अब बिना किसी परेशानी के हम एक स्थायी और जनहित में काम करने वाली सरकार दे सकेंगे.'

Share it
Top