Home » देश » मालदा और काली घाट दुष्कर्म मामलों पर विधानसभा में चर्चा से इनकार, विपक्ष का वॉकआउट

मालदा और काली घाट दुष्कर्म मामलों पर विधानसभा में चर्चा से इनकार, विपक्ष का वॉकआउट

👤 manish kumar | Updated on:9 Dec 2019 1:55 PM GMT

मालदा और काली घाट दुष्कर्म मामलों पर विधानसभा में चर्चा से इनकार, विपक्ष का वॉकआउट

Share Post

कोलकाता । मालदा जिले में हैदराबाद की तरह एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे जलाकर मौत के घाट उतारने और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास कालीघाट के पास एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म को लेकर विधानसभा में चर्चा से अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इनकार कर दिया है। इससे नाराज विपक्षी माकपा और कांग्रेस के विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया है।

सोमवार को विधानसभा सत्र की शुरुआत में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अब्दुल मन्नान तथा माकपा विधायकों की ओर से संयुक्त तौर पर लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर मुल्तवी प्रस्ताव लाया गया था। इसे अध्यक्ष विमान बनर्जी ने खारिज कर दिया। उसके बाद विपक्ष ने कालीघाट और मालदा दुष्कर्म कांड पर चर्चा की मांग की लेकिन अध्यक्ष ने इसे भी अनुमति नहीं दी। इसके बाद विपक्षी विधायकों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार विधानसभा की कार्यवाही चलाना ही नहीं चाहती है। इस पर अध्यक्ष ने माकपा और कांग्रेस के विधायकों को बोलने से रोक दिया। इसके बाद माकपा और कांग्रेस के विधायकों ने वेल में उतर कर राज्य सरकार, विधानसभा अध्यक्ष और राज्य प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते सदन से वॉकआउट किया। हिस

Share it
Top