Home » देश » श्रीनगर में मौसम खराब, तीसरे दिन भी सभी फ्लाइट्स रद्द

श्रीनगर में मौसम खराब, तीसरे दिन भी सभी फ्लाइट्स रद्द

👤 manish kumar | Updated on:9 Dec 2019 2:25 PM GMT

श्रीनगर में मौसम खराब, तीसरे दिन भी सभी फ्लाइट्स रद्द

Share Post

श्रीनगर। श्रीनगर में खराब मौसम के कारण सोमवार को तीसरे दिन भी सभी उड़ानें रद्द रहीं। हवाई अड्डे पर दृश्यता के अभाव में उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया गया।

कश्मीर घाटी में इनदिनों भीषण ठंड की चपेट में है। धुंध और कोहरे से सामान्य जनजीवन बाधित है। सोमवार को तीसरे दिन श्रीनगर से विभिन्न स्थानों पर जाने वाली 28 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार श्रीनगर एयरपोर्ट पर पिछले तीन दिन से दृश्यता बेहद कम है। खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शनिवार को भी 27 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। रविवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से 28 फ्लाइट्स को रवाना होना थीं। इनमें से कुछ उड़ानें सेना के जवानों के लिए थीं। मगर दृश्यता बेहद कम होने से उड़ानों को रद्द करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने अपील की है कि यात्री एयरपोर्ट रवाना होने से पूर्व उड़ानों से संबधित जानकारी हासिल कर लें। हिस

Share it
Top